दुर्घटनाओं में वृद्ध एवं विवाहित युवती की मौत, मामले दर्ज

भिण्ड, 29 मार्च। जिले के मेहगांव एवं गोरमी थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में वृद्ध एवं विवाहित युवती की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामले में अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत हसंपुरा की पुलिया भिण्ड-ग्वालियर रोड मेहगांव में हुई दुर्घटना के फरियादी धर्मेन्द्र पुत्र पंचम लाल ओझा उम्र 31 साल निवासी ग्राम पचेरा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को उसके चाचा जगदीश पुत्र पन्नालाल ओझा उम्र 70 साल साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे डंपर क्र. आर.जे.11 जी.सी.1199 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे जगदीश ओझा की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर डंपर चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वहीं गोरमी थाने में पदस्थ आरक्षक अजय ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत सोमवार को श्रीमती रीना पत्नी बिन्टू राठौर उम्र 24 साल निवासी ग्राम टीकरी को किसी अज्ञात वाहन ने गांव में ही टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार हेतु गोरमी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।