भिण्ड, 29 मार्च। जिले के देहात एवं पावई थाना क्षेत्र में दो युवकों ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को सोनू पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा उम्र 31 साल निवासी बम्वा की पुलिया के पास अटेर रोड भिण्ड ने सूचना दी कि मंगलवार की सुबह उसके रिश्तेदार छोटू उर्फ रामनिवास शर्मा पुत्र ब्रजेश शर्मा उम्र 22 साल ने घर के कमरे में पंखे के कुन्दे से फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पावई थाना पुलिस को इस्माइल पुत्र वशीर खां उम्र 50 साल निवासी ग्राम मसूरी ने सूचना दी कि उसके रिश्तेदार शहीद पुत्र सुसाय खान उम्र 38 साल ने घर की टीनशेड में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। दोनो ही मामलों में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले में विवचेना शुरू कर दी है।