मौ में झोलाछाप डॉक्टर प्रशासन की नाक के नीचे कर रहे लोगों की जिंदगी से खिलबाड़

सीएमएचओ अवैध क्लीनिक, झोलाछाप डॉक्टर पर नहीं करते कोई कार्रवाई

भिण्ड, 29 अगस्त। मानवता ईश्वर के लिए कल्याण संस्था परिषद अबदुल हमीद ने मौ में झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लीनिक खुलेआम चलाने में भिण्ड जिले के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का हाथ बताया है। हमीद ने कहा है कि हमारी जिंदगियों से झोलाछाप डॉक्टर प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम खेल रहे हैं और प्रशासन की कान पर जूं तक नहीं रेगती। आखिर क्यों नहीं होती कोई बड़ी कार्रवाई। क्यों प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। क्या स्वास्थ्य विभाग के भिण्ड की मिलीभगत है झोलाछाप डॉक्टरों से।
दूसरी ओर हमीद ने कहा है कि दो दर्जनों से भी ज्यादा कस्बा मौ में अवैध क्लीनिक लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं खुलेआम, आप इन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते और आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। सवाल यह उठता है कि क्या झोलाछाप अवैध क्लीनिक चलाने वाले को पैसा देते हैं, अगर नहीं देते तो साहब क्यों नहीं करते अब क्लीनिक वालों पर कार्रवाई। क्यों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ का तमाशा हो रहा है। प्रशासन के वरिष्ठ आला अधिकारियों के नाक के नीचे। हमीद ने कहा है कि बहुत जल्द आरटीआई के जरिए स्वास्थ्य विभाग के बड़े-बड़े डॉक्टरों कि भ्रष्टाचार की कुण्डली को मैं प्रमाण के साथ पब्लिक के सामने उजागर करूंगा।