गर्भवती महिला की हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 29 अगस्त। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम काथा निवासी एक गभवर्ती महिला की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मनमोहन पुत्र शिवनारायण मिश्रा उम्र 38 साल निवासी ग्राम काथा ने पुलिस को बताया कि गत सोमवार को उसकी गर्भवती पत्नी के पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे भिण्ड अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में हालत बिगडऩे से उसने अपना दम तोड़ दिया।