लापरवाही बरतने पर नौ अधिकारियों को नोटिस

भिण्ड, 20 मार्च। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन समीक्षा के दौरान बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्य में लापरवाही बरतने पर नौ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड आरके सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप खण्ड भिण्ड/ अटेर सहायक यंत्री केएन शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप खण्ड मेहगांव के सहायक यंत्री जीएस भदौरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप खण्ड गोहद के सहायक यंत्री बीके सगर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप खण्ड लहार/ रौन के सहायक यंत्री केसी झा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप खण्ड भिण्ड/ अटेर के उपयंत्री भारत भूषण यागिक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप खण्ड मेहगांव के उपयंत्री एसके मिश्रा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप खण्ड गोहद के उपयंत्री केके कुशवाह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप खण्ड लहार/ रौन के उपयंत्री दीपक शाक्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उक्त अधिकारियों द्वारा दो सप्ताह में अपेक्षित प्रगति नहीं लाई जाती है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।