विधायक संजीव सिंह द्वारा होली मिलनोत्सव कार्यक्रम आज

भिण्ड, 18 मार्च। पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह एवं उनके पुत्र सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा 19 मार्च को होली मिलनोत्सव फाग, रंग, भांग का कार्यक्रम बायपास स्थित संस्कृति मैरिज गार्डन में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें विधायक संजीव सिंह द्वारा देवतुल्य जनता के बीच उपस्थित रहकर फूलों की होली खेली जाएगी। साथ ही लोग चंदन का तिलक लगाकर फाग के गीतों का आनंद लेंगे। विधायक ने देवतुल्य जनता से होली मिलनोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।