धनगर, पाल बघेल समाज के 52 जिलों से आए प्रतिनिधि मण्डल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
भोपाल, 18 मार्च। मप्र में निवास करने वाली धनगर पाल बघेल समाज के उत्थान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, क्योंकि हम सरकार नहीं एक परिवार चला रहे हैं। राज्य सरकार जनता की जिंदगी बदलने के अभियान में लगी हुई है। धनगर पाल बघेल समाज की महापंचायत जल्दी भोपाल में बुलाई जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में धनगर पाल बघेल समाज के 52 जिलों से आए प्रतिनिधि मण्डल को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि धनगर समाज के लोग पहले अलग-अलग जैसे भेड़-बकरी पालन काम धंधों से अजीबका चलाते थे, धीरे-धीरे व्यवसाय खत्म होते चले गए, समाज को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार ने अलग-अलग विमुक्त घुमंतू एवं अद्र्धघुमंतु मंत्रालय बनाकर बजट का प्रावधान किया है, प्रदेश में सरकार परिवार की भांति सभी का ध्यान रख रही है। जनता को एक नहीं अनेक सुविधाएं दी जा रही है। जनता की भलाई और उत्थान ही मेरी जिंदगी का सार्थकता है।
उल्लेखनीय है कि मप्र सरकार ने अपने इस बार के बजट में विमुक्त घुमंतु, अद्र्धघुमंतु समाज के उत्थान के लिए 252 करोड़ का विशेष पैकेज दिया। जिसके धन्यवाद स्वरूप पूरे प्रदेश से धनगर पाल बघेल समाज का प्रतिनिधि मण्डल सीएम का धन्यवाद देने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ सीएम हाउस पहुंचा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, समाज के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानसिंह बघेल, कार्यकारी अध्यक्ष जी.एस धनगर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकृष्ण बघेल भिण्ड, प्रदेश अध्यक्ष नारी सशक्तीकरण शाखा बबली चौधरी , मधुसूदन धनगर, प्रदेश संगठन मंत्री राजूसिंह बघेल, प्रदेश प्रधान सचिव समन्वय इंजीनियर गोपाल पाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी नेपाल सिंह बघेल, मदन लाल धनगर, वृंदावन बघेल, विकलांग के प्रदेश सचिव एवं भिण्ड मीडिया प्रभारी प्रो. सौरभ बघेल, विमुक्त घुमंतू एवं अद्र्धघुमंतु जनजाति महासंघ मप्र के समस्त 52 जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।