सीआपीएफ जवान की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि

हृदयाघात से दिल्ली में हो गई थी मृत्यु

भिण्ड, 15 मार्च। जिले के अटेर विकास खण्ड के ग्राम भुजपुरा निवासी सीआरपीएफ जवान बृजमोहन अटल का दिल्ली में हृदयाघात होने से आकस्मिक निधन हो गया। वे 47 वर्ष के थे और दिल्ली में सीआरपीएफ की 238 बटालियन में पदस्थ थे।

गत रात्रि उनका शव उनके गृह गांव अटेर क्षेत्र के भुजपुरा लाया गया, जहां उनकी सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अजय अटल ने दी। इस अवसर पर गांव एवं आस-पास क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।