गुरूकृपा वेयर हाउस पर मना होली मिलन फूल महोत्सव

भिण्ड, 15 मार्च। गोहद नगर में कृषि उपज मण्डी के पास धमसा धनौली रोड स्थित गुरूकृपा वेयर हाउस पर गुलाल के फूलों से होली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर मौजूद रहे। जिनको गुरूकृपा वेयर हाउस के संचालक हनुमंत सिंह तोमर ने गुलाल से तिलक कर पुष्पमाला एवं पगड़ी पहनाकर तलवार भेंट कर सम्मान किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने भगवान राम की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर पूजन किया।
होली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि देवेन्द्र प्रताप तोमर उर्फ रामू भैया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत बहुत तेजी से बढ़ता हुआ देश बन गया है। आज भारत जी-20 देशों में आता है, भारत दुनिया की 20 ताकतवर देशों में आ रहा है, उसकी अध्यक्षता भारत कर रहा है, भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर है। उन्होंने अपने मामा के यहां जाते थे तो वहां का एक वाक्या सुनाया और कहा कि लोगों में आपस में कैसे मनमुटाव होता जा रहा है, हम जब अपने मामा के यहां जाते थे तो वहां लोग कहते थे कि सालभर का त्योहार है, मनमुटाव छोडि़ए, गुजिया खाओ और मनमुटाव मिटाओ, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है, कब 16-17 और कब 70-75 साल पार कर गए, पता भी नहीं चलता, इसलिए हमें आपसी भाईचारे से रहना चाहिए, आज लोगों में प्रेम के नाम पर दम घुटता नजर आ रहा है, प्रेम प्यार का मन्दिर नहीं पराधीनता का कारागृह बन गया है, प्रेम समर्पण नहीं स्वार्थ बन गया है, प्यार अनुदान नहीं आग्रह बन गया है, जब तक प्रेम समर्पण के साथ आकांक्षा अधिकार अहंकार रहेगा, तब तक प्रेम कारागार के समान है, हमें किसी से संबंध खराब नहीं करना चाहिए।
इस अवसर पर वेयर हाउस संचालक हनुमंत सिंह तोमर, अविनाश शर्मा, बलवीर सिंह कुशवाह, गोपेश जादौन, शैलेन्द्र सोनी, व्यापार मण्डल से जगदीश गुप्ता, अनिल सोनी, मनोज जैन, सुभाष पहाडिय़ा, कमल गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, राजेश शर्मा, अमन पहाडिय़ा, कमल सिंह गायक धमसा, सरदार सिंह भदौरिया, रविन्द्र भदौरिया, बलराम तोमर, सोनू जैन, बृजेश अग्रवाल, अवधेश परिहार, मकसूद खान, रफीक खान, अकील खान आदि होली मिलन समारोह में मौजूद थे।