भिण्ड, 14 मार्च। दबोह नगर के प्रसिद्ध मुरली मनोहर मन्दिर पर रंग पचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले भगवान मुरली मनोहर जी को रंग गुलाल लगाकर किया गया। इसके बाद मन्दिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायकों ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर शमा बांधा, तो वहीं भगवान को लंगुरिया, होली के गीत सुनाए। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंग पचमी का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर माताओं-बहिनों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी और इस त्यौहार को महोत्सव बना दिया।
मन्दिर के पुजारी पं. कैलाश बुधौलिया ने बताया कि मन्दिर पर वर्षों से रंग पचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन श्रृद्धालु भगवान के साथ होली खेलते हैं और उनको होली के गीत सुनाते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि हर वर्ष इस त्यौहार में कुछ हट के किया जाए। इस अवसर पर नगर के व्यवपारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।