गांव-गांव जाकर भौगोलिक व अपराधिक गतिविधियां पर रख रही है नजर

मेहगांव पुलिस कस्बा/ ग्राम भ्रमण व पेट्रोलिंग के दौरान रहवासियों से कर रही है संवाद

भिण्ड, 12 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा द्वारा अपने बल के साथ लगातार कस्बा/ ग्रामों में भ्रमण कर अपराधों व आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने का प्रयास प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में रविवर को उन्होंने मेहगांव कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों से संवाद किया।
थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने मण्डी में फसल बेचकर पैसे लाने पर लुटेरों से सावधान रहने, घरों पर अनावश्यक नगदी नहीं रखने, जिस कमरे में सोते हैं उसी में कीमती सामान साथ रखने, सूना घर छोड़कर नहीं जाने की हिदायत दी। साथ ही कोई भी अपराधिक घटना देखने, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को डायल 100 पर, थाना स्टाफ, बीट प्रभारी, थाना प्रभारी के मोबाइल पर अवगत कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेहगांव पुलिस गांव-गांव जाकर वहां की भौगोलिक व अपराधिक गतिविधियां पर नजर रख रही है।