विवाहिता की मौत के मामले में चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड, 28 अगस्त। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरही में 24 दिन पूर्व एक विवाहिता युवत ने अपनी ससुराली में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर मृतिका के चार ससुरालीजनों के विरुद्ध धारा 304बी, 498ए, 34 भादवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सत्यवीर पुत्र राममूर्ति सिंह यादव निवासी सोशम की गड़ी, फिराजोबाद उप्र ने पुलिस को बताया कि उसकी बहिन को ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे, जिससे तंग आकर उसने गत चार अगस्त को अपनी ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, पुलिस ने इस मामले में जांच के उपरांत फरियादी की रिपोर्ट पर मृतिका के ससुरालीजन आशू पुत्र अरुण यादव, अरूण कुमार, सुधा पत्नी बाबूसिंह, सचिन पुत्र बाबूसिंह यादव निवासीगण ग्राम बरही के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।