टमटम गाड़ी में सवार दो महिलों 95 हजार कीमती गहने चोरी, मामले दर्ज

भिण्ड, 28 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टमटम गाड़ी में जा रहीं महिलों के अज्ञात चोरों ने लगभग 95 हजार रुपए कीमती गहनों से भरे बैग चोरी कर लिए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.तीन वाटर वक्र्स भिण्ड निवासी फरियादिया श्रीमती पूनम पत्नी सुधीर जादौन उम्र 36 साल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर में वह बस स्टैण्ड से टमटम गाड़ी में बैठकर आ रही थीं, तभी बस स्टैण्ड और शास्त्री चौराहे के बीच में किसी अज्ञात चोर ने उनका पर्स पार कर दिया। जिसमें लगभग 48 हजार रुपए कीमती सोने के गहने रखे थे। वहीं दूसरी फरियादिया श्रीमती शीतल पत्नी सोनू यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम अचलपुरा, थाना मिहोना ने पुलिस को बताया कि गत बुधवार को वह टमटम गाड़ी में बैठकर कहीं जा रही थी, तभी संतोषी माता मन्दिर के पास किसी अज्ञात चोर ने उनके बैग की चैन तोड़कर उसमें रखे 47 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने पार कर दिए।