ग्वालियर, 27 अगस्त। महिला काव्य मंच इकाई स्वरांजलि सिहोरा जबलपुर पटल पर विगत दिवस मासिक काव्य गोष्ठी के स्थान पर बहिन मनीषा खरे के स्वास्थ्य की मंगल कामना हेतु सभी बहनों ने दो दिवसीय सस्वर सुंदरकाण्ड का पाठ किया। यह एक अलग प्रयोग अनुभव से भरा हुआ रहा और प्रभु श्रीराम और महावीर स्वामी की महिमा देखिए कि इधर सुंदरकाण्ड पाठ का आखिरी आडियो भारती पाराशर बहन का पटल पर प्रस्तुत हुआ और उधर मनीषा ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकली और डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन पूर्णत: सफल रहा। यह पाठ बुधवार से शुरू किया गया। इस अद्भुत काव्य पाठ को हमेशा याद रखा जाएगा। शुरुआत मंगलाचरण के साथ सुषमा वीरेन्द्र खरे ने की उसके बाद सरिता खरे, मंजू दुबे, डॉ. ज्योत्स्ना सिंह राजावत ग्वालियर, डॉ. आशा श्रीवास्तव, डॉ. मुकुल तिवारी, श्रीमती प्रभा खरे एडवोकेट, चंदा सराफ, प्रियंका श्रीवास्तव, आरती आचार्य, आरती नायक, गायत्री चौबे, भारती पाराशर, मुकेश ताजी, पुष्पा मिश्रा आदि सभी बहनों ने पूरे मनोयोग व श्रृद्धा से पाठ किया और मंगल कामना की। श्रीराम के चरणों में किया गया पाठ अद्भुत आनंदमय एवं प्रेम से सराबोर रहा।