भिण्ड, 26 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉ. एनएस हार्डीकर की पुण्यतिथि गुरुवार को मेहगांव के रेस्ट हाउस पर मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस सेवादल के महामंत्री डॉ. बृजेश कुमार और मेहगांव के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने डॉ. हार्डिकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी।
इस अवसर पर डॉ. बृजेश मौर्य ने कहा कि डॉ. हार्डीकर जीने बड़ी मेहनत और संघर्ष के साथ अपने जीवन की शुरुआत की आज हम सब उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर संकल्प लेते हैं, उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर कांग्रेस संगठन और सेवादल को मजबूत करेंगे। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष राठौर ने भी डॉ. हार्डीकर के जीवन पर प्रकाश डाला। जिला कांग्रेस सचिव मनीष शिवहरे ने कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ. हार्डीकर को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा एक सच्चे कांग्रेस के सिपाही थे और सेवादल आज पूरे देश में उनकी पुण्यतिथि मना रहा है। हार्डीकर के बारे में मैंने किताबों में पढ़ा है, उन्होंने सेवादल की स्थापना की। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी जबर सिंह कुशवाह, इलियास मोहम्मद खान, नाथूराम नागर, मोहर सिंह इंदौरिया, खततू मामा उपस्थित थे।







