फूफ के रहवासियों को अगले माह से मिलेगा शुद्ध पानी

भिण्ड, 26 अगस्त। मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की चंबल इकाई द्वारा भिण्ड जिले के फूफकलां में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जलावर्धन कार्य अंतिम चरण में है। दस हजार से अधिक आबादी वाले इस कस्बे के रहवासियों को पीने के शुद्ध पानी के लिए परेशान होना पड़ता था। जलावर्धन योजना के पूरे हो जाने से यहां 24 घण्टे सातों दिन पानी उपलब्ध रहेगा।
फूफकलां में जल प्रदाय कि व्यवस्था सुगम बनाने के लिए उत्कृष्ट गुणवत्तायुक्त 40 किमी की पाइप लाइन बिछाई गई है। वहीं पानी के संग्रहण के लिए दो ओवर हैड टैंक बनाए गए हैं। फूफकलां में सात नलकूपों से पानी लिया जाएगा एवं पानी को शुद्ध करने के लिए 1.65 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र भी स्थापित किया गया है। हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए नल कनेक्शन देने कार्य भी प्रारंभ हो गया है। लगभग 17.58 करोड़ की लागत से क्रियान्वित होने वाले जलावर्धन योजना के कार्य को अगले माह सितंबर तक पूरा करने के प्रयास हंै।