शिक्षकों के संविलियन, क्रमोन्नति, समयमान हैं लंबित : श्रीवास

भिण्ड, 15 फरवरी। विद्यालयीन शिक्षक संघ ने शिक्षकों की लंबित मांगों के निराकरण की दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को भेजे पत्र में लम्बी अवधि बीत जाने पर कार्रवाई न होने पर चिंता व्यक्त की है। पत्र में श्रीमती मीनू गुप्ता शिक्षा कर्मी वर्ग एक शा. उमावि गोहद को पदोन्नति 2015/7/7/15 वरिष्ठ अध्यापिका पर पदोन्नति किया गया, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश एफ-1-59/2018/2017/10/08/18 द्वारा शिक्षा विभाग को संविलियन करने हेतु आदेशित किया था, लेकिन संविलियन नहीं हुआ और अन्य शिक्षक वंचित हैं।
संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने बताया कि पत्र रामकिशोर हरदेनिया प्रावि अतरसोहा की क्रमोन्नति लंबित है, साथ ही श्रीमती असरीता जोसेफ प्राथमिक अध्यापिका मावि देहगांव 2018 में 30 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी समयमान वेतनमान अप्राप्त हैं। संघ ने मांग दोहराई है कि शिक्षकों के स्वत्वों का निराकरण किया जाए।