भिण्ड, 15 फरवरी। बाढ़ एवं अति वर्षा से क्षतिग्रस्त 94 आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए 16 फरवरी को दोपहर एक बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने उक्त बैठक में जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, संबंधित जनपद पंचायत के उपयंत्री, सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
जब्तशुदा चावल की नीलामी कल
भिण्ड। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जब्तशुदा चावल 63 बोरी में भरे लगभग 30 क्विंटल चावल है, जो की केन्द्रीय भण्डारगृह आईटीआई के सामने रखे हुए है। इच्छुक व्यक्ति/ व्यापारी/ फर्म उक्त चावल को नीलामी में लेना चाहते हैं, वे 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे केन्द्रीय भण्डारगृह में उपस्थित होकर चावल का अवलोकन कर नीलामी में भाग ले सकते हैं। नीलामी की कार्रवाई कलेक्टर द्वारा गठित समिति के समक्ष की जाएगी।