गिरोह के सदस्य कई बैंक उपभोक्ताओं को लगा चुके हैं लाखों की चपत
भिण्ड, 14 फरवरी। मेहगांव थाना पुलिस ने लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने मेें सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, नगदी, एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को रामनरेश नागर पुत्र तातीराम नागर निवासी शेरसिंह का पुरा ने मेहगांव पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विगत 14 जनवरी की शाम करीब चार बजे मेहगांव थाने के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम से दो बार में कुल 15 हजार रुपए निकाले थे। उस समय एक अज्ञात लड़का एटीएम के अंदर खड़ा था, उसने धोखे से मेरा कार्ड बदल लिया। उसके बाद 15 जनवरी को मेरे कार्ड से चार बार में 35 हजार 253 रुपए की राशि निकाल ली गई। इस घटना पर से मेहगांव पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध क्र.23/2023 दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश आरंभ की गई। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर से गाता-मौ रोड पर एसबीआई बैंक के पास बैगनार कार क्र. यू.पी.75 एम.टी.1131 के पास एवं उसके अंदर से थाना प्रभारी वरुण तिवारी द्वारा चार व्यक्तियों को घेराबंदी कर एटीएम से फर्जी तरीके से रुपए निकालने की योजना बनाते निसार खान पुत्र पप्पू खान निवासी गांधी नगर मस्जिद के पास थाना देहात भिण्ड, निसार खान पुत्र निजाम खान निवासी गांधी नगर मस्जिद के पास भिण्ड, धर्मेन्द्र पुत्र शिवनाथ कुशवाह निवासी ग्राम ऐतहार थाना पावई एवं रामसिंह पुत्र प्रहलाद सिंह नरवरिया निवासी नुन्हड़ थाना गोरमी हाल ऐतहार जिला भिण्ड को दबोच लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से एक सफेद बैगनआर कार क्र. यू.पी.75 एम.टी. 1131, 17 हजार रुपए की नगदी, अलग-अलग बैंकों के 17 एटीएम कार्ड, सात आधार कार्ड एवं तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने साल 2008 से भिण्ड एवं मुरैना जिले में एटीएम कार्ड बदलकर करीब दो दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसके अलावा जिला इटावा एवं आगरा में करीब डेढ़ दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया है।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मेहगावं निरीक्षक वरुण तिवारी एवं सायवर सेल उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, शिवप्रताप राजावत, वैभव तोमर, सउनि सत्यवीर सिंह, अशोक तिवारी, रामप्रकाश शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, विश्वनाथ, आरक्षक आनंद दीक्षित, यतेन्द्र सिंह राजावत, राहुल यादव, हरपाल चौहान, प्रदीप तोमर, पदम सिंह, पदम सिंह, अवनेश सिंह, सैनिक अरविन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।