नेशनल लोक अदालत में 1169 पक्षकार हुए लाभान्वित

जिला न्यायालय भिण्ड में हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन

भिण्ड, 11 फरवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायालय परिसर भिण्ड के एडीआर भवन में शनिवार को नेशलन लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अक्षय कुमार द्विवेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का औपचारिक शुभारंभ किया गया। नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ के अवसर पर विशेष न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार मिश्र, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय भिण्ड लखनलाल गर्ग, जिला न्यायाधीश/ सचिव सुनील दण्डौतिया, जिला न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे, अभिभाषक संघ भिण्ड के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, न्यायालय कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय भिण्ड एवं न्यायिक तहसील मेहगाव, गोहद एवं लहार हेतु कुल 33 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया था। जिनमें सुलहकर्ता सदस्य के रूप में नामित अधिवक्तागणों ने अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया। जिसके फलस्वरूप जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील मेहगांव, गोहद एवं लहार में लंबित न्यायालयीन कुल 518 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें कुल 1169 पक्षकार लाभान्वित हुए तथा एक करोड़ 36 लाख 61 हजार 547 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। उक्त प्रकरणों के अतिरिक्त प्रीलिटिगेशन जिनमें जलकर, संपत्तिकर, विद्युत, बीएसएनएल, बैंक आदि के कुल 919 प्रीलिटिगेशन प्रकरण का निराकरण कर 1003 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया तथा उक्त प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में कुल 21 लाख 79 हजार 953 रुपए राशि वसूल की गई।
वर्ष 2023 की प्रथम नेशनल लोक अदालत में गठित खण्डपीठो द्वारा कई मामलों में पक्षकारों के मध्य कटुता को समाप्त करते हुए दोनों पक्षों को मिलाने का कार्य किया गया तथा सफल प्रकरणों में पक्षकारों को पौधे भेंट कर उन्हें जीवन में विवाद को समाप्त करने तथा शांतिपूर्वक सुखी एवं समृद्ध जीवन व्यतीत करने की सलाह भी दी गई।