प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष भारद्वाज को राष्ट्रीय महासचिव ने किया सम्मानित

भिण्ड, 11 फरवरी। मप्र कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट रामकिशोर भारद्वाज को कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री एवं मप्र कांग्रेस के प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रति उनके समर्पण व निष्ठा के लिए शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। भारद्वाज जिला भिण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ साथ भिण्ड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। आगामी मप्र विधानसभा चुनाव के लिए व अन्य विषयों जो पार्टी के लिए कारगर हों उन पर अग्रवाल से भारद्वाज ने गहन चर्चा की। भारद्वाज को सम्मानित होने पर उनके इष्ट मित्रों और एडवोकेट साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।