गोहद में रोजगार मेला आयोजित, 25 विद्याथिर्यों का रोजगार के लिए हुआ चयन

भिण्ड, 11 फरवरी। शासकीय महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें एचडीएफसी बैंक, जस्ट डायल, कमर प्लेसमेंट एवं स्थानीय औद्योगिक इकाईयों ने भाग लेकर छात्र-छात्राओं को जॉब प्लेसमेंट का अवसर प्रदान किया। मेले में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लेकर रिज्यूम जमा किए तथा 20-25 विद्यार्थियों का रोजगार के लिए चयन किया गया।
रोजगार मेले के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशाराम सगर सहित संपूर्ण स्टाफ एवं जनभागीदारी अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर ने छात्र-छात्राओं की सहभागिता की सराहना की एवं आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन निरंतर जारी रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होता रहेगा। मेले में जस्ट डायल से पुष्पेन्द्र, कमर प्लेसमेंट से शैलेन्द्र एवं आदित्य शर्मा ने बहुमूल्य योगदान दिया।