विकास खण्ड रौन में ग्राम चांदोख से प्रारंभ हुई विकास यात्रा

भिण्ड, 08 फरवरी। राज्य शासन की मंशानुसार बुधवार को भिण्ड जिले के विकास खण्ड रौन के ग्राम चांदोख से विकास यात्रा प्रारंभ हुई। विकास रथ यात्रा के माध्यम से शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी संवाद के माध्यम से देते हुए लाभांवित होने वाले जनसेवा अभियान अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र वितरित किए गए एवं विकास रथ में लगी एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश को ग्रामीणजनों द्वारा देखा एवं सुना गया।