मालनपुर में स्कूली बच्चों को दिया स्वच्छता का संदेश

भिण्ड, 08 फरवरी। शासकीय माध्यमिक विद्यालय मालनपुर में नगर परिषद मालनपुर के स्वच्छता ब्राण्ड एंबेसडर विष्णु गौड़ एवं पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्र.14 रॉकी जैन की उपस्थिति में बच्चों के साथ ट्रिगरिंग मीटिंग का आयोजन किया गया।
यह आयोजन नगर परिषद मालनपुर के निर्देशन में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड की ओर से फीडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कूड़े के पृथकीकरण एवं उसके उपचार को लेकर स्वच्छता पर आधारित था, जिसमें घर से निकलने वाले कूड़े तथा बाजार के कूड़े के प्रबंधन का पूरा तरीका बताया गया। बच्चे उसमें कैसे सहयोग कर सकते हैं, उनका क्या रोल होगा, जिससे हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर बने, इसमें सभी की सहभागिता हो इस आशा के साथ आज की बैठक को फीडबैक के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण कुमार ने संबोधित किया। तत्पश्चात फीडबैक के प्रोजेक्ट मैनेजर भरतकांत द्विवेदी ने स्वयं की स्वच्छता को लेकर टिप्स के साथ-साथ हाथ धुलाई का तरीका बच्चों को सिखाया एवं कूड़े के रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल एवं रिफ्यूज पर विस्तार से बच्चों को समझाया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मय स्टाफ, फीडबैक टीम से श्यामसुंदर, गौरव, दीपक एवं मोनू तथा वार्ड क्र.14 से धर्मेन्द्र अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे।