बाढ़ आपदा में साहसिक कार्य के लिए थाना प्रभारी चौबे को फलों से तौला

ग्रामीणों ने किया भारौली थाना प्रभारी का सम्मान

भिण्ड, 24 अगस्त। जिले में आई बाढ़ में फंसे लोगों को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने दिन-रात एक कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जिले में आई बाढ़ में भारौलीकलां और भारौलीखुर्द भी बाढ़ की चपेट में आ गया था। भारौली थाने के प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने बिना देर किए रात-दिन एक कर साहस दिखाते हुए अपनी टीम और प्रशासन के साथ बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उनके लिए रहने खाने की व्यवस्था भी कराई।
थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे और उनके स्टाफ की इस दरियादिली को देखते हुए गांव वालों ने उनका सम्मान करने का निश्चय किया। भारौली वासियों ने मिलकर थाना प्रभारी और उनके स्टाफ को फूलमाला पहनाकर सम्मान करते हुए थाना प्रभारी का फलों से तुलादान भी किया, गांव वालों का स्नेह देखकर श्री चौबे ने कहा कि जब से मैं पदस्थ हुआ हूं गांव वालों को अपना परिवार माना है और गांव वालों ने भी हमारा भरपूर सहयोग किया। आज जब गांव वालों पर विपदा आई तो मैं कैसे इन्हें छोड़ देता, मुझे खुशी है कि आज सभी लोग सुरक्षित अपने परिवार के साथ हैं।