प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत प्रदाय किए जा रहे हैं गैस कनेक्शन

नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय हेतु गैस एजेंसी संचालकों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 24 अगस्त। शासन द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाना हैं। इस हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में जिले की गैस एजेंसियों के संचालकों की बैठक ली। बैठक में जिले को दिए गए लक्ष्य अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी रविशंकर गौर, सहायक आपूर्ति अधिकारी पाण्डेय के अलावा जिले के गैस एजेसियों के संचालक उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत 50 हजार लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत गैस कनेक्षन प्रदाय करने के निर्देश गैस एजेंसी संचालकों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी एजेसी केवाईसी एकत्रित करें। जिनके खाते नहीं है उनके खाते खुलवाने एवं जिनके आधार कार्ड नहीं उनके आधार कार्ड बनवाने की कार्रवाई कर गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाएं। इस कार्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक आदि का सहयोग लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके पास पात्रता कागजात नहीं है उनसे 14 बिन्दुओं का फार्म भरवाकर गैस कनेक्शन प्रदाय किया जा सकता है। गैस एजेंसी संचालक बचे हुए परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने में रुचि लें जिससे जिले को दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध हो सकेंगे।

प्रशासकीय समिति की बैठक आज

भिण्ड। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन के अनुसार जिला पंचायत भिण्ड की प्रशासकीय समिति बैठक 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। जिसमें बैठक से संबंधित समिति सदस्यों को पत्र जारी कर दिया गया है। बैठक में निर्धारित समय पर कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन अनुसार मास्क आदि का प्रयोग करते हुए उपस्थित होने का कष्ट करें।