उमूदु पर नि:शुल्क खाद्य सामग्री का वितरण शा. कर्मचारी के उपस्थिति में कराएं : कलेक्टर

अन्न उत्सव सात को

भिण्ड, 03 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिल के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मलित पात्र परिवारों को नियमित नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक माह की सात तारीख को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाए। जिसमें जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें तथा राशन वितरण के संबंध में जनता से फीडबेक भी लिया जाए।
आप समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर माह फरवरी 2023 की सात, आठ, नौ फरवरी को जनप्रतिनिधियों सतर्कता समिति, अंत्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन किया जाए, अन्न उत्सव में न्यूनतम 25 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए एवं सभी आवश्यक बैनर, पोस्टर का प्रदर्शन दुकानों पर सुनिश्चित किया जाए। राशन वितरण के संबंध में जनता से फीडबेक लिया जाकर एकजाई प्रतिवेदन माह की 15 तारीख तक खाद्य कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।