भिण्ड, 02 फरवरी। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत डांग पहाड़ के माता का पुरा पर क्रेशर पर ब्लास्टिंग के दौरान एक मजदूर घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए ग्वालियर ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में मालनपुर के पास उसने दम तोड़ दिया। घटना बुधवार की दोपहर दो बजे करीब की बताई जा रही है। गोहद चौराहा पुलिस ने मृतक के शव को डेड हाउस में रखवाया है।
टोडे वाली माता निवासी सचिन जाटव ने गोहद चौराहा पुलिस को बताया उसके पिता हरप्रसाद पुत्र अर्जुन जाटव माता का पुरा स्थित क्रेशर पर पत्थर तोडऩे और ट्रालियां भरने जाते हैं। वह रोज की तरह बुधवार की दोपहर भी काम पर गए थे। दोपहर दो बजे उनके पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि क्रेशर पर कोई ब्लास्ट हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है। इस पर वह क्रेशर पर उन्हें देखने पहुंचे। जहां उनके पिता मूर्छित अवस्था में पड़े हुए थे, उन्हें आनन-फानन में उपचार लिए गोहद अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया। वह ग्वालियर जा रहे तभी रास्ते में मालनपुर के पास हरप्रसाद ने दम तोड़ दिया, इसके बाद वापस लौटकर गोहद आए। गोहद चौराहा पुलिस ने मृत के शव को पीएम के लिए डेड हाउस भिजवाया है। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना लिया है। बताया जा रहा है कि जिस क्रेशर पर ब्लॉस्ट हुआ है, मुन्नालाल जैन का है, जबकि इसकी देख-रेख राकेश जादौन करते हैं।
इनका कहना है-
हमारा क्रेशर दो दिन से बंद चल रहा है, डांग पहाड़ पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है, मैं आज खनेता धाम में था, तभी मुझे भी सूचना मिली। कीरतपुरा के कुछ लोग चोरी छुपे बारुद लगाकर ब्लास्ट करते हैं। संभवत: हादसा उसी वजह से हुआ है, पैसे हड़पने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं।
राकेश जादौन, क्रेशर मैनेजर
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।
उपेन्द्र छारी, थाना प्रभारी गोहद चौराहा