पार्टी पदाधिकारियों ने बूथ और शक्ति केन्द्र को मजबूत करने का दिलाया संकल्प

भिण्ड नगर के वनखण्डेश्वर मण्डल में कार्यसमिति बैठक आयोजित

भिण्ड, 01 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी जिला भिण्ड के समस्त मण्डलों की कार्यसमिति बैठक मंगलवार को प्रत्येक मण्डल में संपन्न हुई। वनखण्डेश्वर मण्डल की कार्यसमिति बैठक में प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य श्रीमती कृष्णकांता तोमर, जिलामंत्री एवं मण्डल प्रभारी पिंकी शर्मा, डॉ. तरुण शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री आरवी सिंह बघेल, रोहित शाक्य, मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, प्रदेश सहयोजक मनोज अनंत, मण्डल महामंत्री संतोष भारौली, युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी (पार्षद), राजीव मिश्रा, रीतीश भदौरिया, मण्डल उपाध्यक्ष बच्चा सिंह , गोपाल राजावत, मण्डल मंत्री पीयूष शर्मा, सूरज बरुआ, प्रशांत सोनी, गोलू सोनी पार्षद, रामकिशन सोनी पार्षद, यस जैन पार्षद, शैलेन्द्र रितोरिया पार्षद, राहुल गुर्जर, हरगोविंद शाक्य, शैलू जैन, इमरान वारसी, राजेश्वरी भिलवारे, मोर्चा अध्य्क्ष कल्पना भदौरिया के साथ मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वनखण्डेश्वर मण्डल की कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं राज्यमहिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कृष्णाकांता तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार भाव से काम करने वाली पार्टी है। सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत के दम पर आने वाले कार्यक्रमों को जहां हम धरातल तक उतारकर लोगो के बीच में जाएंगे, वहीं प्रदेश और केन्द्रीय नेतृत्व की अपेक्षा के अनुरूप जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों को जीतेंगे। भाजपा भिण्ड जिले का संगठन मजबूत माना जाता है। हम प्रत्येक शक्ति केन्द्र और बूथ केन्द्र तक भाजपा की विचारधारा और केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ को जन-जन तक पहुचांकर पुन: जिले मे सफलता के कीर्तिमान गढ़ेगे।
श्रीमती पिंकी शर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना को प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। इसलिए पदाधिकारियों का प्रवास करना आवश्यक है। जिससे मंडल और बूथ मजबूत होंगे। मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि अब सभी की परीक्षा की घड़ी निकट आ रही है। आगामी समय मे संगठन की गतिविधियां मतदान केन्द्रों एवं शक्ति केन्द्रों पर पूर्ण रूप से केन्द्रित रहेगी। हमारी बूथ समितियों एवं शक्ति केन्द्र की समितियों का गठन पूर्ण हो चुका है और समितियां ने अपना काम विधिवत तरीके से करना प्रारंभ कर दिया है। मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं मण्डल मोर्चा के अध्यक्ष और कार्यसमिति के सदस्य, पालक संयोजक, कार्यसमिति बैठक के समस्त मण्डल प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।