सोनी रेल्वे स्टेशन से 17 किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

मेहगांव थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 31 जनवरी। मेहगांव थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से थाने क्षेत्र के ग्राम सोनी रेल्वे स्टेशन के पास से 17 किलो गांजा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने सफलता हांसिल की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.15/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देर्शित किया गया था। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक वरुण तिवारी को सोमवार की शाम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली। थाना प्रभारी मेहगांव कर खनेता ड्यूटी होने से उक्त सूचना पर से सउनि रामप्रकाश एवं सायबर सेल टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए। उक्त गठित टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान सोनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां मुखबिर के बताए हुलये जैसा एक व्यक्ति सोनी रेलवे स्टेशन के पास काले रंग का बैग लिए हुए खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस टोम को आता देख भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया तथा उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम बसीम पुत्र भूरा खां उम्र 26 साल निवासी ग्राम तेवडा थाना, ककरौली, जिला मुजफ्फर नगर उप्र का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा काले बैग की तलाशी लेने पर तीन पैकिट मिले जो खाकी रंग के टैप में लिपटे हुए थे, पैकिट खोलने पर उसमें 16 किलो 995 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) भरा हुआ मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन लाख 60 हजार रुपए कीमती गांजा एवं दो मोबाइल बरामद किए हैं। उक्त अपराध के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी खुलाशा होने की संभावना है तथा गांजा सप्लाई करने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ जारी हैं।
सराहनीय भूमिका
गांजा की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी, उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, वैभव तोमर, सउनि सत्यवीर सिंह, रामप्रकाश शर्मा, अशोक तिवारी प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, अजय मौर्य, प्रहलाद सिंह, आरक्षक आनंद दीक्षित, पदम सिंह, राहुल यादव, यतेन्द्र राजावत, हरपाल, अवधेश सिंह, हेमंत सिंह, अवनेश चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।