हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में अटेर विधानसभा में देवभान खड़ेरी दिखे सक्रिय

भदौरिया अटेर विधानसभा के मतदाताओं से अभी से होने लगे है रूबरू

अटेर/भिण्ड, 31 जनवरी। विधानसभा चुनाव में अभी काभी समय बचा हुआ है, ठीक नौ माह बाद नवम्बर 2023 में मप्र में विधानसभा के चुनाव होने है, उस कड़ी में कांग्रेस के लीडर देवभान सिंह भदौरिया ने अटेर विधानसभा चुनाव में अभी से अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, कांग्रेस पार्टी ने 2018 के विधान सभा चुनाव में हेमंत कटारे को टिकट दिया था, किंतु उन्हें कांग्रेस की लहर में भी बीजेपी के कैंडिडेट अरविंद सिंह भदौरिया से अटेर विधानसभा में हार का सामना करना पड़ा, अटेर विधानसभा चुनाव में 2023 में कांग्रेस से चुनाव कौन लड़ेगा, इस कड़ी में देव भानसिंह अटेर की जनता के बीच पहुंचकर ग्रामवासियों के दु:ख सुख में सहभागिता करके जनता में यह संदेश तो दे ही दिया कि उनकी अबकी बार अटेर विधानसभा से मजबूत दाबेदारी होने जा रही है। इसकी शुरूआत उन्होंने अटेर विधानसभा में जगह-जगह नववर्ष के पोस्टरों के साथ की, 26 जनवरी को सुरपुरा सर्किल में किशुपूरा के विद्यालय में झण्डा फहराया, कांग्रेस का कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो की शुरूआत जमसारा से की।

अटेर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत जमसारा से हांथ से हांथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की। जिसमें समस्त ग्रामवासी एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने उसमें भाग लिया। यह अभियान देवभान भदौरिया महामंत्री मप्र कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत एवं गांव-गांव जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल की उपलब्धियों एवं भाजपा सरकार की नाकामियों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।