हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई की सांकेतिक वेशभूषा के साथ तैयार लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाने वालों के स्वागत के साथ चेंबर में प्रारंभ होगा वैक्सीनेशन महाभियान का दूसरा चरण
ग्वालियर, 24 अगस्त। मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) द्वारा 25-26 अगस्त को आयोजित वैक्सीनेशन महाभियान के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। इस अवसर पर हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई की सांकेतिक वेशभूषा के साथ तैयार लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाने वालों का स्वागत किया जाएगा।
एमपीसीसीआई में आठ हजार वर्गफुट के एसी हॉल में कोविशील्ड और कोवेक्सीन दोनों वैक्सीन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। वैक्सीनेशन कराने के बाद लोग अपनी सेल्फी ले सकें, इसके लिए सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं। ऐसे महानुभाव जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है और उनका मोबाइल नंबर गलत हो गया है या फिर उन्हें प्रथम डोज का मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है। उनकी इस समस्या का निराकरण भी एमपीसीसीआई द्वारा स्पॉट पर ही किया जाएगा। वह अपने साथ अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, राशनकार्ड, बैंक/ पेंशन पासबुक लेकर जरूर आएं। एमपीसीसीआई अध्यक्ष विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल ने सभी वर्गों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है, ताकि कोरोना महामारी से हम, हमारा परिवार, हमारा समाज, हमारा शहर सुरक्षित हो सके।