जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में 74वे गणतंत्र दिवस पर हुआ ध्वजारोहण

भिण्ड, 27 जनवरी। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा 74वे गण्तंत्र दिवस पर कार्यालय परिसर पर आयोजित कार्यक्रम सुबह आठ बजे ध्बजारोहण से शुरू हुआ। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान गाया गया एवं तत्पश्चात मॉ सरस्तवती की बंदना एवं सरस्वती पूजन किया गया। जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक संतोष दुबे ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा ने प्रभारी निदेशक का माला पहनाकर एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
प्रभारी निदेशक संतोष दुबे ने उपस्थित लोगों को देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए प्रयास और उसके पशचात देश के संचालन के लिए बनाए गए संविधान की महत्ता बताते हुए कहा कि संविधान यदि हमें कुछ मौलिक अधिकार देता है, तो हमारे देश या समाज के प्रति कुछ मौलिक कर्तव्य भी हैं, जिनका हमें पालन करना चाहिए एवं राष्ट्र सर्वोपरि है तथा हमारे देश या अन्य किसी भी देश में राष्ट्रीय भावना, देशभक्ति सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम समाज के लिए पिछड़े व मुख्य धारा से पिछड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़कर भी राष्ट्र सेवा में भागीदारी कर सकते हैं। जन शिक्षण संस्थान भी इसी उद्देश्य को लेकर कार्य कर रहा है। मेरा आप सभी से यही आह्वान है कि आप स्वयं व अन्य लोगों को कौशल विकास व अन्य समाज व राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित कर राष्ट्र सेवा में भागीदार बनें।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, मनोज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र सिंह, कु. अंजली शर्मा, लेखपाल हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, रामवीर, अवधेश शर्मा, रूबी शर्मा, प्रशिक्षिका श्रीमती मिथलेश सोनी, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्रीमती अख्तरी बेगम, श्रीमती सविता श्रीवास, मधू सोलंकी सहित 70 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।