ई-साइन के संबंध में प्रशिक्षण जिला कोषालय भिण्ड में आज

भिण्ड, 24 जनवरी। भोपाल के निर्देशानुसार 23 जनवरी से आहरण एवं संवितरण अधिकारी स्तर पर ई-साइन द्वारा देयकों का लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। ई-साइन के संबंध में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक जिला कोषालय भिण्ड में आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यह जानकारी वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा ने दी है।

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर आज

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण जिला पेंशन कार्यालय में 25 जनवरी को लगने वाले शिविर में निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त पेंशन प्रकरण 31 दिसंबर 2022 तक की स्थिति में पेंशन कार्यालय में भिजवाकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।