खनेता में सनातन धर्म महासमागम आयोजन की तैयारियों हेतु चंबल आयुक्त ने व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

अधिकारियों के साथ की बैठक

भिण्ड, 23 जनवरी। चंबल एवं ग्वालियर संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने ग्राम खनेता तहसील गोहद में सनातन धर्म महासमागम आयोजन की तैयारियों हेतु खनेता मन्दिर पर अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही रूट चार्ट, पार्किंग व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।

तत्श्चात आयुक्त दीपक सिंह ने ग्राम खनेता तहसील गोहद में सनातन धर्म महासमागम आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। इस दौरान खनेता महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्व श्री रामभूषणदास महाराज, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।