ग्वालियर, 22 जनवरी। मप्र दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीन मैचों में ग्वालियर डिवीजन की टीम ने चंबल डिवीजन की टीम को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया।
ज्ञात रहे कि आगामी अप्रैल माह में आठ राज्यों के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए पूर्वाभ्यास के तौर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले एवं दूसरे मैच में कबीर सिंह भदौरिया तथा तीसरे मैच में संजय रजक मैन ऑफ द मैच रहे। बेस्ट बॉलर अजय शर्मा एवं मैन ऑफ द सीरीज कबीर भदौरिया रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलएनआईपीई के कुलपति विवेक पाण्डे एवं विशिष्ट अतिथि एडीएम मुरैना नरोत्तम भार्गव, अशोक मिश्रा, श्रीमती शकुन वैश्य, श्रीमती किरण बाजपेई, प्रहलाद बीके आदर्श दीदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओपी दीक्षित, संचालन एवं कमेन्ट्री भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति विवेक पाण्डे ने बताया कि दिव्यांगों के उत्साहवर्धन एवं उनकी आवश्यकताओं को हमारी संस्था पूरा ध्यान देती है एवं उन्हें प्रैक्टिस के लिए विगत छह महीने से कॉलेज का ग्राउण्ड, कोच, अम्पायर के साथ उपलब्ध करवाया हुआ है। जिससे वह अपनी तैयारी अच्छी तरह कर सकें एवं राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में परचम फहरा सकें।
अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने अपने उद्बोधन में बताया कि दिव्यांग किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है, यह खिलाड़ी अन्य सुविधाओं के बावजूद पूरे मन से प्रैक्टिस करते हैं, इसमें से कई खिलाड़ी तो अन्य प्रतियोगिताओं में अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पदक ला चुके हैं। यह क्रिकेट के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि इसमें से कुछ खिलाडिय़ों का चयन क्रिकेट की राष्ट्रीय टीम में भी हो चुका है। इन खिलाडिय़ों को अतिथियों ने पुरस्कार स्वरूप राशि भी भेंट की।
उन्होंने बताया कि खेल ऐसी विधा है जो समावेशन के साथ-साथ समाज में व्यक्ति को एक उच्च दर्जा भी प्राप्त करवा सकती है। यह जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति धनाढ्य होकर ही या शिक्षा, उच्च शिक्षा प्राप्त करके ही अपना स्थान ऊंचा कर सके, उत्कृष्ट खेल के माध्यम से व समाज में अपना एक अलग ही स्थान बना सकता है। इन खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत और लगन से मप्र का नाम कई टूर्नामेंटों में जीत कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है, इनके खेल को देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं अन्य प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा सराहा गया है। कार्यक्रम में पवन दीक्षित, सुमित सक्सेना, आनंदम के हेमंत त्रिवेदी, राखी श्रीवास्तव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।