राज्य स्तरीय क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे दिन जबलपुर ने राजस्थान को हराया

जबलपुर से अंकित वर्मा रहे मैन ऑफ द मैच
मिहोना के पूर्व नप अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष रहे मौजूद

भिण्ड, 17 जनवरी। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के पिता स्व. मथुरा सिंह फाउण्डेशन समिति दबोह के तत्वावधान में 16वां राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ दबोह नगर के शा. इंटर कॉलेज के मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन कार्यक्रम में शुभारंभ के मुख्य अतिथि के रूप में मिहोना नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रेणु शिवमोहन सिंह राजावत मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिहोना नगर परिषद के वर्तमान अध्यक्ष ठकुरी प्रसाद कुशवाह ने की।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने सर्व प्रथम स्व. मथुरा सिंह के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष रमाशंकर चौधरी एवं सचिव चौ. हाकिम सिंह ने अतिथियों का खिलाडिय़ों से परिचय कराया। तदुपरांत अतिथियों ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लिया।

क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन में पूल ए का दूसरा मैच राजस्थान व जबलपुर के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान ने बैटिंग करते हुए 23.1 ओवर में 139 रन बनाकर आलआउट हो गई और जबलपुर के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मैदान में उतरी जबलपुर ने महज 18.1 ऑवर में 141 रन बनाकर छह विकेट से यह मैच जीत लिया। जिसमें जबलपुर के अंकित वर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। अंत मे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगर के पार्षद प्रतिनिधियों के द्वारा प्रदान किया गया।
बुधवार को ए पूल का सेमीफाइनल मैच जबलपुर व रीवा के मध्य खेला जाएगा। मैच का आंखों देखा हाल रजनीश पालीवाल, रामनारायण सर, श्यामू राजौरिया, रामू श्रीवास्तव एवं जीएस कौरव द्वारा सुनाया गया। इस मौके पर हजारों दर्शकों ने मैच का आनंद लिया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव चौ. हाकिम सिंह, संरक्षक नाजिम खान, सहसचिव दबोह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रूपनारायण खटीक, स्कोरर इमरान सर, नीरज यादव, पवन कुशवाह, दिलीप सोनी, धर्मेन्द्र कौरव, पंकज शर्मा, राकेश रजक आदि लोग मौजूद रहे।