मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल मिलने से लालता प्रसाद को आवागमन की सुविधा के साथ मिला रोजगार का अवसर

भिण्ड, 17 जनवरी। दिव्यांग लालता प्रसाद मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल पाकर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि इस वाहन से मिल जाने से उसे आने जाने में परेशानी नहीं होगी बल्कि गांव में ही इस मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल पर परचून की दुकान खोलने से मुझे रोजगार भी मिलेगा।
भिण्ड जिले के जनपद पंचायत मेहगांव ग्राम इंगोसा निवासी लालता प्रसाद पुत्र महेश सिंह को दिव्यांग होने के कारण चलने फिरने में दिक्कत आती थी। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग कार्यालय भिण्ड में पहुंचकर अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि मुझे चलने फिरने में काफी परेशानी आती है, इसलिए मुझे अन्य दिव्यांगजनों के समान मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराई जाए। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर अंतर्गत दिव्यांग लालता प्रसाद को मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराई गई।
मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल मिलने पर लालता प्रसाद बहुत खुश हैं, उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब मुझे चलने फिरने में दिक्कत नहीं आएगी। बल्कि इसके माध्यम से गांव में चलती फिरती परचून की दुकान शुरू कर सकूंगा, जिससे मुझे रोजगार भी प्राप्त होगा। लालता प्रसाद ने मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल मिलने पर शासन एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन एवं प्रशासन ने दिव्यांगों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनकी परेशानी को दूर कर रोजगार का अवसर भी प्रदाय किया है।