राजा भोज ग्राम भारती जिला भोपाल की बैठक आयोजित
भोपाल, 09 जनवरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत से संबद्ध राजा भोज ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भोपाल की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक सरस्वती शिशु मन्दिर धमर्रा में आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष मस्तान सिंह मारण, विभाग प्रभारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, समिति सदस्य टीकाराम दांगी, सुश्री कामना पाठक, हरनाथ सिंह मेहर, जिला प्रभारी रमेश चंद्र राजपूत ने मां सरस्वती का पूजन किया।
जिलाध्यक्ष मस्तान मारण ने कहा कि ग्राम भारती का मुख्य उद्देश्य समग्र ग्राम विकास है। हम सभी को मिलकर विद्यालय के लिए भवन, संसाधन, फर्नीचर, कंप्यूटर, खेल सामग्री, आचार्यों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना चाहिए। संयोजक फत्तुलाल, कालुसिंह, प्रधानाचार्य रामस्वरूप कुशवाह ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया, उसके पश्चात प्रांतीय संयोजक मण्डल सम्मेलन शिवपुरी के सभी ने अनुभव कथन रखे। 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर सूर्य नमस्कार महा यज्ञ, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी मां सरस्वती जी जन्म दिन समर्पण दिवस के रूप में मनाना, विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम करना, संसाधनों की पूर्ति, विद्या दान, शिक्षण आदि विषयों पर चर्चा हुई एवं क्रियान्वयन की योजना बनाई गई। अंत में आभार एवं शांति मंत्र के पश्चात बैठक का समापन हुआ। बैठक में जिला समिति के पदाधिकारी, प्रधानाचार्य, संयोजक, आचार्य परिवार उपस्थित रहे।