10वीं उत्तीर्ण करने के बाद भी निजी स्कूल संचालक नहीं दे रहा टीसी

छात्र किसी अन्य विद्यालय में लेना चाहता है प्रवेश, उसे दुत्कार कर भगा दिया गया

भिण्ड, 20 अगस्त। मेहगांव के मुरैना रोड पर संचालित निजी विद्यालय अमर भारतीय विद्या मन्दिर का संचालक छात्रों एवं पालकों के साथ दबंगई का व्यवहार कर रहा है। बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को शाला त्याग प्रमाण पत्र एवं अंकसूची प्रदाय नहीं कर रहा है। इसके एवज में अनाप-शनाप राशि की मांग की जा रही है। इस वजह से छात्र परेशान हैं और उनमें रोष व्याप्त है।
मेहगांव के पास स्थित ग्राम खेरिया तोर निवासी नवल किशोर कुशवाह ने इस संबंध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि उसका लड़का अंकित कुशवाह मेहगांव के मुरैना रोड स्थित प्रायवेट स्कूल अमर भारतीय विद्या मन्दिर में पढ़ता है। उसने वर्ष 2021 में इस विद्यालय से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आगे वह अन्यत्र अध्ययन करना चाहता है, इसलिए उसे शाला त्याग प्रमाण पत्र (टीसी) की आवश्यकता है। संस्था के कई चक्कर लगाने के बाद भी विद्यालय संचालक ने टीसी एवं अंकसूची नहीं दी। संचालक टीसी एवं मार्कसीट देने के ऐवज में धन उगाही करना चाहता है। अधिक धन देने से मना करने पर संस्था संचालक ने अपशब्द बोलकर वहां से भगा दिया। बीईओ मेहगांव को पालक द्वारा दिए गए आवेदन में टीसी और अंकसूची दिलाए जाने की मांग की गई है।