संसदीय कार्यक्रम हेतु वक्ता चयन के लिए जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित

सुश्री यति सिंह का राज्य स्तर भाषण प्रतियोगिता हेतु हुआ चयन

भिण्ड, 07 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड कार्यालय में जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के दिशानिर्देशन में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में देश की संसद में होने वाले संसदीय कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में वक्ता के लिए चयन-प्रक्रिया हेतु जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्णायक दल के सदस्य के रूप में एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, वरिष्ठ पत्रकार भानू श्रीवास्तव एवं जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। निर्णायक दल के सदस्यों का स्वागत करने के पश्चात कार्यक्रम संचालिका भारती ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियम बताए। जिसके बाद सभी प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस-अमृत काल के युग में जीवन और विरासत’ पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों को तीन मिनट का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता में यति, रामबहादुर सिंह भदौरिया एवं संजयदत्त शर्मा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें से प्रथम स्थान प्राप्त सुश्री यति पुत्री नारायण सिंह का राज्य स्तर भाषण प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस की जीवन से आज के युवाओं को सीख लेने की जरूरत है, युवा देश का भविष्य हैं, यदि सुभाष चंद्र बोस जैसी देशभक्ति की भावना रखेंगे और उनके अनुरूप काम करेंगे तो वह सिर्फ न अपना बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे। पत्रकार भानु श्रीवास्तव ने भी सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की सीख लेकर जो युवा आगे बढ़ेंगे वह निश्चित रूप से एक अच्छा समाज स्थापित करने व देश निर्माण में अहम योगदान निभाएंगे। इसी क्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अंत में सभी को स्वल्पाहार देने के पश्चात नेहरू युवा केन्द्र के कर्मचारी रामसेवक मौर्य ने आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्मवीर सिंह तथा वर्तमान राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक कीर्ति तिवारी, भारती, अंकित ने सहयोग किया।