नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने कार्यकर्ताओं से कही संगठन को मजबूत करने की बात

भिण्ड, 02 जनवरी। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने सोमवार को मौ अल्प प्रवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए एकता के साथ काम करने की बात कही ।
उन्होंने कहा कि कुछ ही समय बाद प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसमें पार्टी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुटना होगा। संगठित होकर काम करोगे तो निश्चित ही प्रदेश में कांग्रेस किया सरकार बन जाएगी। इस अवसर पर वे एक-एक कार्यकर्ताओं से खुलकर बतियाए। ग्राम सलमपुरा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जागेश यादव के सानिध्य में अपने गांव की समस्याएं रखी। नेता प्रतिपक्ष से मिलने वालों में राजीव कौशिक, नन्हेराजा सिंह गुर्जर, रामनिवास सोनी, संजीव यादव, इकबाल पठान, इरशाद पठान, जागेश यादव, तिलक सिंह राजौरिया, आलोक मिश्रा, धर्मेन्द्र यादव, जाहिद खां, अजीत जैन, सोनपाल यादव, समीर खां, दिनेश राठौर, मनोहर सिंह गौर, रमेश राठौर, अवधेश प्रजापति, लोकेन्द्र सिंह गुर्जर, दिनेश यादव, चन्द्रप्रकाश आदिवासी आदि प्रमुख हैं।