नई शिक्षा नीति छात्रों को आत्मनिर्भर एवं सनातन परंपरा से जोडऩे वाली है

भिण्ड, 01 जनवरी। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर गोरमी में जिला स्तरीय मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। जिसमें शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रमेश शर्मा, विशेष अतिथि जयवीर पुरोहित एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने मां वीणा वादिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र तिवारी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी रमेश शर्मा ने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर अपने सीमित संसाधनों से बच्चों को संस्कारवान शिक्षा दे रहे हैं। विशेष अतिथि जयवीर पुरोहित ने कहा कि हमें खुशी है कि केन्द्र सरकार एक नई शिक्षा नीति लेकर आई है, इससे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास का ज्ञान भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि नई शिक्षा नीति से छात्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रकल्पना आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ेंगे, इसके साथ-साथ छात्रों को प्राचीन भारतीय संस्कृति सभ्यता का ज्ञान भी प्राप्त होगा, बच्चे आत्मनिर्भर होंगे, अपने खुद का स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं, जिससे अन्य लोगों को भी रोजगार मिलेगा, इसलिए नई शिक्षा नीति देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। अंत में आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र तिवारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेश शर्मा, सुंदर मिश्रा, सुनील थापक सहित दो दर्जन से अधिक आचार्य एवं दीदियां उपस्थित थे।