अवैध रेत परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े

भिण्ड, 31 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन व वर्तमान प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र शाह के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को नगर पालिका कार्यालय के सामने से पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रात: भ्रमण के दौरान नगर पालिका कार्यालय के सामने से रेत से भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया तथा चालक मौके से भाग गए। पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों को थाना कोतवाली में लाकर रखा गया, दोनों का अवैध रेत परिवहन का प्रतिवेदन खनिज विभाग भेजा जाकर कार्रवाई कराई जाएगी। पुलिस ने जिन ट्रेक्टर-ट्रालियों को पकड़ा है, उनमें नीले रंग का पावर टेक 439 ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30/7251, महिन्द्रा 575 जिसका चेसिस नं. एमबीएनएएएएलएक्सकेएचजेके00145 है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक कमल सिंह, हिरेन्द्र, आरक्षक अभिषेक यादव, दीपक राजावत की मुख्य भूमिका रही।