मां चिल्लासन देवी मन्दिर पर श्रीमद् भागवत कथा आज से

भिण्ड, 31 दिसम्बर। गोहद क्षेत्र के ग्राम भोनपुरा में मां चिल्लासन देवी मन्दिर पर वार्षिक महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा का भूमि पूजन एक जनवरी को होने जा रहा है। जिसमें श्रीश्री 108 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दास महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के परीक्षत बदन सिंह तोमर दद्दू ने जानकारी देते हुए बताया कि सिद्ध क्षेत्र प्राचीन महाभारत कालीन आसन नदी के किनारे सिहोनिया मुरैना भिण्ड की सीमा के पास भौनपुरा गांव में मां चिल्लासन देवी, हीरामन बाबा क्रांतिकारी सीलार, बाबा खाटू श्याम,भगवान श्रीकृष्ण, शिव परिवार, वेदव्यास, सिद्ध बाबा आदि की मूर्ति स्थापना को एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक महोत्सव का आयोजन रखा गया है। यह भूमि पूजन साधु-संतों महात्मा एवं कन्याओं द्वारा किया जाएगा। सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह है कि कार्यक्रम में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करें।

रतवा में विशाल भागवत कथा सात से

मौ। क्षेत्र के ग्राम रतवा स्थित श्री सीताराम महाराज के आश्रम पर सात से 14 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा वाचक श्री अंकित पचौरी महाराज रावतपुरा होंगे। मुख्य यजमान श्रीमती शीलादेवी पत्नी अशोक सिंह यादव पूर्व मण्डी अध्यक्ष (रतवा) हैं।