भिण्ड 16 दिसम्बर। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के तत्वावधान में करीब एक सैकड़ा अधिकारी-कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तन्खा एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंनेकहा कि जिस प्रकार अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल की जा रही है, उसी प्रकार आप मप्रा में भी पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु आप भी विधानसभा एवं राज्यसभा हमारा पक्ष रखें।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में मिल रही पेंशन बाजारू पेंशन है, हमारी पेंशन का जो पैसा एनपीएस के रूप में इखट्ठा हो रहा है, उसको शेयर बाजार में लगा दिया जाता है, जिससे कंपनियां लाभ कमा रही हैं। महिला अध्यक्ष ऊषा दीक्षित ने कहा कि पुरानी पेंशन विश्वसनीय है और बुढ़ापे का सहारा है, नई पेंशन एनपीएस के रूप में जो हजार, दो हजार रुपए पेंशन मिलती है उससे ज्यादा तो वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कर्मचारियों से कहा कि आप की मांग हमारी मांग भी है, आप की लड़ाई कांग्रेस सरकार लड़ रही है शीघ्र ही केन्द्र सरकार पर भी दबाव बनाया जाएगा। राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि हम कर्मचारी हितैषी हैं, हम आपके साथ हैं, आप लोग दिल्ली आइए, हम आपको राहुल गांधी से मिलवा कर उनसे आप अपनी बात रखेंगे, हम भी आपकी बात उच्च सदन में रखेंगे।
इस दौरान न्यू मूमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ भिण्ड के प्रदेश प्रवक्ता गिर्राज भदौरिया, जिलाध्यक्ष गगन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अमित शर्मा, रविन्द्र तोमर, विनीत राजौरिया, अशोक सोनी, संतोष यादव, ओम चतुर्वेदी, दिलीप दुबे, दिवाकर सिंह, कुलदीप सिंह, मयंक खण्डेलवाल, रामसेवक प्रजापति, धीरेस दुबे, धर्मेन्द्र दीक्षित, उर्मिला शाक्य, राजकुमारी गोयल, बसंत शर्मा, राकेश शर्मा, संतकुमार सिंह, सहदेव सिंह, योगेन्द्र चौहान, अजय तोमर, बृजेन्द्र सिंह, राकेश दीक्षित, रमेश यादव, सुनील चौधरी, शिवा भदौरिया, शुभम मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह एवं बड़ी संख्या में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए और सब ने केवल एक ही मांग की कि हमारी पुरानी पेंशन बहाल की जाए।