भिण्ड 16 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में अवैध उत्खनन एवं ओवर लोडिंग रेत परिवहन के विरुद्ध हेड क्वार्टर उप पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्रीमती आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भारौली श्रीमती अनीता गुर्जर एवं उनकी टीम ने रेत का अवैध तरीके परिवहन कर रहे आधा दर्जन ओवर लोडिंग ट्रैक्टरों को पकड़ा है।
भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने जानकारी देेते हुए बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि कुछ वाहनों में अवैध तरीके से रेत भरकर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर से उनकी टीम ने आजीमाता के पास घेराबंदी कर रेत से भरे छह ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया। पकड़े ट्रेक्टरों में क्रमश: महिन्द्रा 585 जिसका चैसिस नं. एमबीएनएएआईएजीडब्लयू00022 इंजन नं. एनजीजे6सीबीई0291, महिन्द्रा 575 चेसिस नं. एमबीएनएएएएलएक्सकेजेसी 00925 इंजन नं. आरएचसी2एमबीए3675, सोनालिका डीआई 35 जिसका इंजन नं.एमएजेजेएसआरआई031330एसएम चेसिस नं. 3100एफएल1481025965एफ3, महिन्द्रा 575 इंजन नं.आरएनएम2जीसीए 0829 चेसिस नं. एमवाईएनजीएएएलडीबीएनआरएम02922, स्वराज 855 जिसका इंजन नं. 47.5004/एसवाईएन19935 चेसिस नं. डब्ल्यूएससीएन 61929946603, महिन्द्रा 575 डीआई जिसका इंजन नं. एनकेसी2एमपीई 011 चेसिस नं. एमबीएनएएएएलडीयूकेजेडी01020 रेत से भरे अवैध एवं ओवर लोडिंग परिवहन करते हुए पाए जाने पर हमराह फोर्स की मदद से थाना लाया गया। बाद में माइनिंग विभाग को सूचना देकर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्य में थाना प्रभारी भारौली उपनिरीक्षक अनीता गुर्जर, आरक्षक गौरव, दिनेश सिंह सिकरवार, मोहित, आरक्षक चालक विनय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।