भिण्ड, 15 दिसम्बर। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री के 24 दिसंबर को भिण्ड जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आयोजन स्थल, पार्किंग स्थल, रूट प्लान के चयन हेतु एमजेएस स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एडीएम जेपी सैयाम, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री के 24 दिसंबर को भिण्ड जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत एमजेएस स्टेडियम में हितग्राही सम्मेलन के प्रस्तावित स्थल पर की जा रही तैयारियों, मंच, दर्शक-दीर्घा, वाहन पार्किंग एवं आवागमन तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने 17वीं बटालियन विस बल भिण्ड में हेलीपैड का भी अवलोकन किया। उन्होंने आयोजन स्थल का भ्रमण कर मंच, पण्डाल, विद्युत आपूर्ति, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, स्थल पर आवागमन, प्रसाधन की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधों के संबंध में जानकारी ली और कार्यक्रम को व्यवस्थित और गरिमामय तरीके से संपन्न कराने की समुचित तैयारियां शीघ्र पूर्ण कराने अधिकारियों को निर्देश दिए।







