खाद का रेक पाइंट भिण्ड व सोनी स्टेशन पर बनाया जाए

सांसद संध्या राय ने रेल मंत्री को सौंपा मांग पत्र

भिण्ड, 14 दिसम्बर। भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सौंपकर संसदीय क्षेत्र की खाद समस्या से अवगत कराते हुए भिण्ड एवं सोनी रेलवे स्टेशन पर खाद का रेक पाइंट बनाने की मांग की है।
इसके अलावा अहमदाबाद एवं सूरत के लिए कोई एसी ट्रेन भिण्ड रेलवे स्टेशन से निकालने तथा दिल्ली एवं भोपाल को भिण्ड जिले से टे्रन द्वारा जोडऩे की मांग की गई है। भिण्ड शहर के अटेर रोड रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति पर नियंत्रण के लिए वहां के मार्ग चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग के साथ-साथ गोहद क्षेत्र के नौनेरा स्टेशन पर अण्डरब्रिज बनाने की मांग भी शामिल है।