युवा चेतना यात्रा का फूफ से शुभारंभ, आधा दर्जन गांवों में की बैठकें
भिण्ड, 14 दिसम्बर। मप्र जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति हमीरापुरा के तत्वावधान में युवाओं को जाग्रत करने युवा चेतना यात्रा का आयोजन 14 से 18 दिसंबर तक सुरपुरा तहसील इलाके में आरंभ हो चुका है।
यात्रा का शुभारंभ बुधवार को गायत्री प्रज्ञ पीठ फूफ से जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य युवाओं में जागृति लाना, शराबबंदी, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जन जागरूकता लाना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि देश के विकास और उन्नति का आधार युवा पीढ़ी ही है। बदलाव की हरेक क्रांति में युवाओं का ही योगदान रहा है। आज पाश्चात सभ्यता के वशीभूत होकर भटकते युवाओं को उनकी शक्ति याद दिलाने एवं उन्हें जाग्रत करने के उद्देश्य से हमारी संस्था द्वारा पांच दिवसीय युवा चेतना यात्रा का आयोजन 14 से 18 दिसंबर तक किया जा रहा है। इसमें क्षेत्र के समाजसेवियों का खास योगदान रहेगा जो पांच दिवस में क्षेत्र के 30 गांवों में जाकर वहां के युवाओं के साथ बैठक करेंगे।
बुधवार को युवा चेतना यात्रा क्षेत्र के ग्राम भीमपुरा, मटघाना, उधन्नपुरा, तोरका पुरा, रानी बिरगवां और सकराया में पहुंची और वहां युवाओं एवं आमजन के साथ बैठकें की गईं। इस अवसर पर अनुराग बौहरे मनेपुरा, मनोज कटारे, वीरेन्द्र शर्मा पाली, आशीष शर्मा सकराया, श्रीनारायण शर्मा फूफ, संतोष शर्मा पूर्व नप अध्यक्ष फूफ, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया क्यारीपुरा, विश्वनाथ शर्मा फूफ, देवसिंह भदौरिया बड़ापुरा, दीपक सिंह भदौरिया, अंशू तोमर, देवेन्द्र कुमार शर्मा, जितेन्द्र सिंह, अजय रावत, कार्तिक शर्मा सहित अनेक नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्य एवं समाजसेवी मौजूद रहे।